बुधवार, 3 जून 2015

दशरथ मांझी- एक अद्भुत प्रेमी

dasrath-manjhi.jpg
कोई अपनी पत्नी की सुविधा के लिए क्या कर सकता है, सोचिए? फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन आदि। लेकिन अपनी पत्नी की सुविधा के लिए कोई पहाड़ को ही काट दे तो? हैरान हो गये ना! आइए उनकी कहानी पढ़ते हैं- 

मैं बात कर रहा हूँ गया जिले के एक अति पिछड़े गांव गहलौर में रहनेवाले दशरथ मांझी की। गहलौर एक ऐसी जगह है जहाँ पानी के लिए भी लोगों को तीन किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था। वहीँ अपने परिवार के साथ एक छोटे से झोपड़े में रहने वाले पेशे से मजदूर श्री  दशरथ मांझी  ने गहलौर पहाड़ को अकेले दम पर चीर कर 360 फीट लंबा और 30  फीट चौड़ा रास्ता बना दिया। इसकी वजह से गया जिले के अत्री और वजीरगंज ब्लाक के बीच कि दूरी 80 किलोमीटर से घट कर मात्र 3 किलोमीटर रह गयी। ज़ाहिर है इससे उनके गांव वालों को काफी सहूलियत हो गयी।

और इस पहाड़ जैसे काम को करने के लिए उन्होंने किसी डायनामाइट या मशीन  का इस्तेमाल नहीं किया, उन्होंने तो सिर्फ अपनी छेनी-हथौड़ी से ही ये कारनामा कर दिखाया। इस काम को करने के लिए उन्होंने ना जाने कितनी ही दिक्कतों का सामना किया, कभी लोग उन्हें पागल कहते तो कभी सनकी, यहाँ तक कि घर वालों ने भी शुरू में उनका काफी विरोध किया, पर अपनी धुन के पक्के दशरथ मांझी ने किसी की न सुनी और एक बार जो छेनी-हथौड़ी उठाई तो बाईस साल बाद ही उसे छोड़ा। जी हाँ सन 1960 जब वो 25 साल के भी नहीं थे, तबसे हाथ में छेनी-हथौड़ी लिये वे बाइस साल पहाड़ काटते रहे। रात-दिन, आंधी-पानी की चिंता किये बिना दशरथ मांझी नामुमकिन को मुमकिन करने में जुटे रहे। अंतत: पहाड़ को झुकना ही पड़ा। 22 साल (1960-1982) के अथक परिश्रम के बाद ही उनका यह कार्य पूर्ण हुआ। पर उन्हें हमेशा यह अफ़सोस रहा कि जिस पत्नी कि परेशानियों को देखकर उनके मन में यह काम करने का जज्बा आया अब वही उनके बनाये इस रस्ते पर चलने के लिए जीवित नहीं थी।

dashrath-manjhi-7.jpgसन 1934 में जन्मे श्री दशरथ मांझी का देहांत 18 अगस्त 2007 को कैंसर की बीमारी से लड़ते हुए दिल्ली के AIIMS अस्पताल में हुआ। इनका अंतिम संस्कार बिहार सरकार द्वारा राजकीय सम्मान के साथ किया गया। भले ही वो आज हमारे बीच न हों पर उनका यह अद्भुत कार्य आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।

श्री दशरथ मांझी को यह प्रेरणा कहाँ से मिली, पता है? रोज की भाँति दशरथ मांझी की पत्नी श्री मती फाल्गुनी देवी गहलोर पर्वत पार कर पानी के लिए जाती थी । एक दिन उदास होकर खाली हाथ आपस आई तो दशरथ जी के पूछने पर बताया कि पैर फिसल जाने के कारण उनकी मटकी भी फुट गई और उनके पाँव मे चोट भी आई । बस इसी से पर्वत को चीर कर रास्ता बनाने की प्रेरणा मिली।

 dashrath-manjhi-8.jpgपहाड़ को काटने का इतना आसान भी नही था , जब उन्होने यह काम शुरू किया तो लोग उन्हे सनकी और पागल करार देने लगे । लेकिन जब दशरथ मांझी नही माने और अपने धुन मे लगे रहे और कुछ फासला भी तय किया तो फिर धीरे धीरे गाँव वाले भी मदद के लिए जुट गये । खाने पीने के लिए चंदे की भी व्यवस्था होने लगा । फिर क्या था सीना ताने पहाड़ ने अपना शीश नवा दिया और रास्ता दे दिया दशरथ मांझी को ।